ग्वालियर08सितंबर2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंन्ट्स की ग्वालियर ब्रांच द्वारा सुपर मेगा कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया गया।इसमें विभिन्न स्कूल्स से आये लगभग 2000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। आई सी ए आई के प्रेसिडेंट सीए अनिकेत तलाटी एवं वाइस प्रेसिडेंट सीए रंजीत अग्रवाल ने सभी बच्चो को लाइव जुड़ कर संबोधित किया।
कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर दीपक सिंघल ने सभी स्टूडेंट्स को बताया कि बिना लक्ष्य निर्धारित किये हुए और बिना प्लानिंग के किसी भी क्षेत्र में अपनी जगह बना पाना मुश्किल है।यह वह समय है जबकि आपको अपने कैरियर के बारे में सोचना होगा और प्लानिंग करनी होगी। इसके अलावा वरिष्ठ सीए अशोक विजयवर्गीय ने बच्चो को सीए कोर्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। वरिष्ठ सीए गोपी मंदान ने सभी का अभिवादन किया।
काउन्सलर सीए सुमित निगम ने सीए कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी देते हुए बताया कि अब इंस्टीट्यूट द्वारा नई कोर्स स्कीम में आर्टिकलशिप ट्रेनिगं को 3 की जगह 2 साल कर दिया गया है और हर ग्रुप में एक एक पेपर भी कम कर दिया है। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे जिनके जवाब भी काउन्सलर और गेस्ट स्पीकर्स ने दिए।ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा ने बताया कि सीए कोर्स ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने में लगभग 1 लाख रु से भी कम खर्च आता है।
मेगा कैरियर कॉउंसलिंग प्रोग्राम का संचालन ब्रांच की सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल ने किया।सीए सचिन गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और सीए अजीत बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।इस मौके पर ब्रांच के सचिव सीए पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,पास्ट चैयरमेन सीए समर्थ दोनेरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे सभी स्कूल्स के को-ऑर्डिनेटर्स का सम्मान किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।