आजादी के अमृत महोत्सव पर LNIPE के NCC कैडेट तिरंगा फहराकर बनाएंगे 75-75-75 का नया रिकार्ड

ग्वालियर14अगस्त2023। आजादी के अमृत महोत्सव पर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक संस्थान एलएनआईपीई के NCC के 75 कैडेटस 75 विभिन्न स्थानों पर 75 मिनट में सायकल से पहुंचकर 75 सैकेंड तक तिरंगा फहरा कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस के लिए एक नया रिकार्ड बनाएंगे। खास बात ये है कि संस्थान से कैडेट के आने जाने की कुल अवधि 75 मिनट ही होगी।
एलएनआईपीई के कुलपति जीडी घई तथा इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस की लता टाक ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत महोत्सव को एक वर्ष पूर्ण होने पर एलएनआईपीई के एनसीसी के कैडेट ने 75 सायकलों पर 75 विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर 75 मिनट में तिरंगा लहराकर वापस संस्थान पहुंचने के लिए एक रिकार्ड बनाने का प्रण किया है। इसके तहत 15 अगस्त को चुना और सुबह छह बजे से यह इवेंट शुरू होगा।

इवेंट का शुभारंभ कुलपति एलएनआईपीई जीडी घई तथा एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव एलएनआईपीई एनएल रोहिरा, डीन तथा सभी विभागाध्यक्ष संकाय सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

कुलपति घई ने बताया कि रैली सिटी सेंटर, महाराज बाडा, साईंस कालेज, एमएलबी कालेज , भिंड रोड , हजीरा, मुरैना रोड , मुरार, जयविलास पैलेस, फूलबाग , ठाठीपुर रूपसिंह स्टेडियम, शक्ति नगर से होकर गुजरेगी। उन्होने बताया कि 75 एनसीसी के कैडटों को अलग अलग जगह की जिम्मेदारी दी गई है। वहां एक स्थान पर एक टीम जिसमें पांच कैडेट शामिल रहेंगे। तय स्थान पर पहुंच कर मय कैडेट द्वारा तिरंगा फहराया जायेगा तथा टीम के अन्य सदस्य उसकी रिकार्डिंग भी करेंगे। इतना ही नहीं जिस स्थान पर तिरंगा फहरायेंगे, वहां पर एनसीसी एएनओस अपने संस्थान के कैडेटस के साथ मौजूद रहेंगी और वहीं से दस अन्य कैडेटस भी टीम के साथ हो जायेंगे। इस प्रकार से इवेंट के समाप्ति पर 750 अन्य कैडेटस भी साथ में संस्थान में पहुंचेंगे।

इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस की लता टाक ने बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस विभिन्न रिकार्डस बनाता रहता है। उस रिकार्ड को सहेज कर रखता है जिसे भी कोई रिकार्ड चाहिये तो वह बेव साइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बुक ऑफ रिकार्ड की अन्य टीम के सदस्य भी मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर नजर रखेंगे। उन्होने बताया कि इंडिया बुक रिकार्डस 2006 से रिकार्ड बनाकर एकत्र कर रहा है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि 75 बच्चों के कार्यक्रम में 5 -5 बच्चों की टीम बनाई गई है। इनमें छह टीमें छात्रा कैडेट की हैं तथा नौ टीमों में छात्र शामिल हैं। यह टीम तय स्थान पर पहुंचेंगी वहीं उनके पीछे एक सपोर्ट टीम भी है जो किसी भी बच्चे को परेशानी आने पर उसका तत्काल निदान करेगी। इस अवसर पर एनसीसी के प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल अरविंद झा, मीडिया प्रभारी अमित यादव आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *