ग्वालियर02अगस्त2022। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरजेश उपाध्याय आज राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर स्टेशन पर उनकी अगवानी बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने की।
बोर्ड अध्यक्ष की अगवानी करने वालों में श्रमिक शिक्षा बोर्ड की क्षेत्रीय निदेशक डा. इंदु शर्मा सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष बसंत पुरोहित, क्यूसीएफआई नार्थ जोन के डायरेक्टर अविनाश उपाध्याय, विनय अग्रवाल, ताहिर, रविन्द्र गुप्ता, विजय सिंह राठौर, अरविंद मिश्रा, विनीत नार्वे, अजय शर्मा आदि शामिल थे।