ग्वालियर19अगस्त2023।ग्वालियर में मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 अगस्त को होने जा रही है यह प्रदेश कार्य समिति की अंतिम बैठक है इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
बैठक की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी के साथ ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेद प्रकाश शिवहरे के उपनगर ग्वालियर स्थित घर पहुंचे।
वेद प्रकाश शिवहरे के घर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रद्युम्न सिंह और अभय चौधरी के साथ प्रदेश कार्य समिति बैठक को लेकर चर्चा की और आवश्यक बिंदुओं को अंतिम रूप दिया।
गौरतलब है कि वेद प्रकाश शिवहरे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों और चुनावों में नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर प्रबंधन की कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं