
ग्वालियर03अगस्त2023।द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा आज गिनीज बुक में रिकॉर्ड रखने वाली सबसे कम उम्र की महिला सीए नंदिनी अग्रवाल को सम्मानित किया गया ।नंदिनी महज 20 साल से भी कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंची हैं ।
इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता, सचिव सीए पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए राहुल मित्तल,सीए प्रकाश अग्रवाल,सीए विष्णु सिंघल,सीए निखिल,सीए आशीष इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।