ग्वालियर/छतरपुर21अप्रैल2023।भवन निर्माण मंजूरी के लिए रिश्वत मांगने वाले उपयंत्री को रंगे हाथों दबोचा गया है लोकायुक्त ने उपयंत्री कोे ट्रेप करने की कार्यवाही की है। आरोपी ने 60 हजार रिश्वत की मांग की थी जिसमें से 30 हजार की पहली किश्त लेते ही उसे लोकायुक्त ने धर लिया।
सागर के प्रभारी लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उमेश चौरसिया पिता हरगोविंद चौरसिया ग्राम पिपट तहसील बिजावर ,जिला छतरपुर आर्कीटेक्ट होकर सर्विस प्रोवाइडर है। और लोगों के मकान के नक्शे आदि बनाकर नगर पालिका में मंजूरी के लिए देता है जिसके आधार भवन निर्माण होता है इन्ही भवन निर्माण की मंजूरी के लिए आरोपी उपयंत्री रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत लोकायुक्त को मिलने बाद विधिवत प्रक्रिया के तहत आरोपी उपयंत्री बाबूराम को उसके कार्यालय नगर पालिका निर्माण शाखा छतरपुर में ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त की कार्यवाही में उपुअ राजेश खेड़े , उपुअ श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, श्रीमती मंजु सिंह एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।