नगर निगम के जेडओ के कहने पर 10 हजार की रिश्वत लेता आउटसोर्स कर्मचारी लोकायुक्त ने दबोचा, जेडओ भी बना आरोपी

ग्वालियर04जुलाई2023। ग्वालियर लोकायुक्त ने ग्वालियर नगर निगम के दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है इनमें एक नगर निगम का जेडओ उत्पल सिंह भदौरिया और दूसरा आउटसोर्स कर्मचारी विवेक सिंह तोमरक्षेत्रीय कार्यालय जोन -8 अल्पना टाकीज मुरार ग्वालियर है

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राकेश सिंह सिकरवार उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री शिव सिंह सिकरवार निवासी महाराणा प्रताप नगर भिंड रोड गोले का मंदिर ग्वालियर ने नगर निगम से दो भवन निर्माण का अनुमति मांगी थी। इस अनुमति के एवज में जेडओ उत्पल सिंह ने 15 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी जिससे परेशान होकर फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत की।

आज आरोपीगण फरियादी से पहली किश्त 10 हजार रूपए की रिश्वत के तौर पर लेने के लिेए नेक्शा शोरुम के सामने गोला का मंदिर चौराहा पहुंचे, जहां लोकायुक्त की टीम ने उन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

उधर इस मामले में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने जेडओ उत्पल सिंह को सस्पेंड कर दिया है वहीं आउटसोर्स कर्मचारी की सेवाएँ समाप्त कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *