नगर निगम के जेडओ पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप, जनसुनवाई में हुई शिकायत, बर्खास्त कर्मचारी का भी हवाला

ग्वालियर11मार्च2025। ग्वालियर के वार्ड आफिस बहोडापुर में पदस्थ जेडओ विशाल गर्ग पर गंभीर आरोप लगा है शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह ने एक शिकायत नगर निगम आयुक्त संघप्रिय से जनसुनवाई में की है। शिकायत में नगर निगम के बर्खास्त कर्मचारी हेमंत शर्मा का नाम भी शिकायत भी लिया गया है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि जेडओ विशाल गर्ग , नगर निगम के बर्खास्त कर्मचारी हेमंत शर्मा के साथ मिलकर अवैध मल्टी का निर्माण कर फ्लैट बेच रहे है। शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जो मल्टी नियम विरूद्ध तरीके से हेमंत शर्मा बना रहा है उस पर जेडओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।गालव नगर में हाल ही में ए-197, जिसका प्लाट साईज 36*59 है उसमें अवैध मल्टी बनाकर फ्लैट बेच दिए हैं इसी मल्टी में अवैध दुकानें, पार्किंग में फ्लैट के सात साथ टेरेस पर पेंट हाउस भी बना हुआ हैं

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आनंदपुर ट्रस्ट के सामने जाधव कोठी में हेमंत शर्मा द्वारा मल्टी का निर्माण किया जा रहा हैं इसमें भी निगम के अधिकारी पार्टनर हैं इसलिए जाधव कोठी वाली जिस कॉलोनी के लिए अनुमति ली है उसके फर्जी दस्तावेज लगाकर मल्टी बनाई जा रही है जबकि कॉलोनी और मल्टी दोनों की जमीनें अलग अलग हैं । परमीशन भी जीप्लसथ्री की ली गई है लेकिन चार से पांच मंजिलें बनाई जा रही हैं।

शिकायतकर्ता के मुताबिक आनंद नगर सब्जी मंडी के पास भी एक मल्टी बन रही है जो जेडओ के रिश्तेदारों की है चार मंजिला इस मल्टी में तलघर बना है और भवन की ऊंचाई की अनुमति के मुताबिक रोड पर जो स्पेस जरूरी है वो भी नहीं छोड़ी गई है।

जेडओ गर्ग पर आरोप है कि आनंद नगर मे अवैध मंडी सड़क पर लगती है वहीं आनंद नगर डबल रोड मुख्य मार्ग पर अवैध चौपाटी लगती है इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन मंडी और चौपाटी से अवैध कमाई होने के कारण इसे नहीं हटाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *