एमपीईबी द्वारा बिना अनुमति विद्युत पोल लगाने पर, निगम ने की कार्रवाई, विद्युत पोल हटाकर किया जप्त
ग्वालियर। एमपीईबी द्वारा रोड चौड़ीकरण के दौरान बिना अनुमति रोड के बीच में विद्युत पोल लगाने पर, निगम ने कार्रवाई करते हुए 5 विद्युत पोल हटाकर जप्त कर लिए।
नोडल अधिकारी विद्युत श्री रामबाबू दिनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपीईबी द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे किए जा रहे रोड चौड़ीकरण के दौरान नगर निगम की बिना अनुमति के रोड के बीच में 4 विद्युत पोल लगा दिए थे, जिन्हें आज निगम के विद्युत विभाग द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही झांसी रोड पर भी एमपीईबी द्वारा बिना अनुमति एक विद्युत पोल लगा दिया गया था जिसे भी हटवाया गया तथा निगम द्वारा सभी विद्युत पोल जप्त कर लिए।