
ग्वालियर 27 दिसम्बर 2024 – कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी भवन निरीक्षक सह. क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 8 श्री राजीव पाण्डेय, उपयंत्री (पीएचई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 18 क्षेत्र क्रमांक 08 अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री जल प्रदाय एवं सीवर का दायित्व सौंपा गया है. परन्तु अधोहस्ताक्षरकर्ता को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों से परिलक्षित होता है कि आपके द्वारा आपको सौंपे गये दायित्वों को निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। जिससे कार्यों, शिकायतों का निराकरण न हो पाने के साथ-साथ निगम की छवि भी धूमिल होती है। आपका उक्त कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाना प्रदर्शित करता है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का स्पष्ट उल्लंघन है।
अतः आपके विरुद्ध क्यों न मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधान अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने के लिए मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर को लिखा जावे? इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण अंदर 03 कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।