नगर निगम कमिश्नर ने इन भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को दिया अंतिम चेतावनी पत्र

ग्वालियर31 दिसम्बर 2024 – भवन अनुज्ञा के ऑनलाइन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर भवन अधिकारी एवं प्रभारी भवन निरीक्षकों को अंतिम रूप से चेतावनी पत्र जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार मध्यप्रदेश शासन के पोर्टल ए.बी.पी.ए.एस-2 के माध्यम से ऑनलाईन भवन अनुज्ञा के प्रकरण आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किये जाते है। प्रकरणों का निराकरण नियत समय में किया जाना होता है।

प्रभारी भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों द्वारा समय सीमा में भवन अनुज्ञा के प्रकरणों को निराकरण नहीं किया जिस कारण सभी को अंतिम रूप से चेतावनी पत्र जारी किया गया। जिसमें प्रभारी भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा का लंबित प्रकरण 9 दिवस, उपयंत्री प्रभारी भवन निरीक्षक सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 4 का लंबित प्रकरण 20 दिवस, उपयंत्री भवन निरीक्षक सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 8 श्री राजीव पाण्डेय के लंबित प्रकरण 13 एवं 10 दिवस, उपयंत्र प्रभारी भवन निरीक्षक सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 14 सुश्री तनुजा वर्मा का लंबित प्रकरण 10 दिवस, सहायक वर्ग 2 प्रभारी पवन निरीक्षक, सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 19 श्री सतेन्द्र सोलंकी का लंबित प्रकरण 10 दिवस, उपयंत्री प्रभारी भवन निरीक्षक सुश्री भारती भगत का लंबित प्रकरण 10 दिवस, उपयंत्री प्रभारी भवन निरीक्षक सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 22 श्री राकेश कुशवाह का लंबित प्रकरण 14 दिवस, उपयंत्री प्रभारी भवन निरीक्षक सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 1 श्री विशाल गर्ग का लंबित प्रकरण 10 दिवस, प्रभारी भवन निरीक्षक सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 15 श्री सतेन््रद उपाध्याय का लंबित प्रकरण 12 दिवस रहने पर अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया।

इसके साथ ही वार्ड कमांक-18 क्षेत्र क्रमांक-08 अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री जल प्रदाय एवं सीवर का दायित्व सौंपा गया है, परन्तु अद्योहस्ताक्षरकर्ता को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों से परिलक्षित होता है कि श्री राजीव पाण्डेय, उपयंत्री प्रभारी भवन निरीक्षक, सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र कमाक-08 को सौपे गये दायित्वों को निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। जिससे कार्यों, शिकायतों का निराकरण न हो पाने के साथ-साथ निगम की छवि भी धूमिल होती है। उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप श्री राजीव पाण्डेय, उपयंत्री को को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। श्री पाण्डेय द्वारा स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत स्पष्टीकरण के क्रम में श्री राजीव पाण्डेय, उपयंत्री प्रभारी भवन निरीक्षक, सह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र कमाक-08 को भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *