नगर निगम के अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने वार्डों में साफ-सफाई का किया निरीक्षण, गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

ग्वालियर30 सितंबर 2025।अपर आयुक्त स्वास्थ्य टी. प्रतीक राव ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 13, 10 और इंटक सब्जी मंडी का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी दीपेन्द्र सेंगर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

टी. प्रतीक राव ने वार्ड 13 एवं 10 में दुकानों, फल और सब्जी विक्रेताओं को दो-दो डस्टबिन रखने, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने और केवल कचरा वाहन में ही कचरा डालने की समझाइश दी। निरीक्षण के दौरान 4200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया और 5 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की गई। साथ ही सफाई कर्मचारियों की हाजिरी सार्थक एप पर चेक की गई और प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में वार्ड 26 में गोबर से सीवर अवरुद्ध करने वालों पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, नोटिस जारी किया गया और चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा न करें। इस कार्यवाही में फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी करण टॉक, जेडएचओ निखिल, रवि और अनिल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *