जीवाजी यूनिवर्सिटी में शुरू हो रही है बहुमंजिला लायब्रेरी, 24 घंटे रहेगी ओपन, फूड कोर्ट भी होगा

ग्वालियर07सितंबर2023। जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जेयू परिसर में बहुमंजिला पुस्तकालय खुलने जा रहा है।इसके अलावा एक फूड कोड भी शुरू होगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के हेल्दी व्यंजन होंगे। कुलपति प्रो अविनाश तिवारी ने छात्रों को वेहतर सुविधाएं प्रदान करने का सकल्प लिया है। इसी दिशा मैं कार्य किये जा रहें है ।

पुस्तकालय का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।यह पुस्तकालय 24 घंटे खुला रहेगा। इसमें आने व जाने वाले विद्यार्थियों के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं रहेगी।इसमें 1500 से 2000 विद्यार्थी एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं।

पुस्तकालय का भवन सात मंजिला और वातानुकूलित रहेगा।इसमें जेयू की अध्ययनशालाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर पढ़ने की सामग्री उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में पुस्तकालय का अधिकतर हिस्सा बनकर तैयार हो गया है और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है।साल के अंत तक यह पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा और उसके बाद विद्यार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा।यह परीक्षा भवन के पास बनाया जा रहा है। परीक्षा भवन में जो विद्यार्थी पेपर देने आते हैं,वे स्टडी सेंटर में बैठकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।

स्टडी सेंटर का निर्माण सात मंजिला है और इसका आकार गोलाकार है।नीचे की तीन मंजिलों में विभागों के कार्यालय होंगे। ऊपर की तीन मंजिलों में लाइब्रेरी होगी।एक मंजिल में कैफेटेरिया एवं सभागार होगा।पुस्तकालय में देश- विदेश और आंचलिक भाषाओं का साहित्य उपलब्ध रहेगा।

इनका कहना हैः

जीवाजी विवि अपने छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। जेयू में परीक्षा भवन के पास बहुमंजिला पुस्तकालय खुलने जा रहा है इसमें रीडिंग रूम छात्रों के लिए सबसे खास रहेगा। इसमें छात्रों के लिए उच्च स्तरीय फूडकोड भी होगा।
डॉ.विमलेंद्र सिंह राठौर, पीआरओ,जेयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *