डीआरडीई के लिए ग्राम-महाराजपुर डांग में आवंटित निःशुल्क भूमि का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए: एमपीसीसीआई

केन्द्रीय रक्षा मंत्री-माननीय श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री-माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद-माननीय श्री विवेकनारायण शेजवलकर सहित संभागीय आयुक्त एवं जिलाधीश-ग्वालियर को लिखा पत्र
ग्वालियर, 21 दिसम्बर । डीआरडीई ग्वालियर के लिए ग्राम-महाराजपुर डांग जिला-ग्वालियर में निःशुल्क आवंटित भूमि रकवा 140.11 एकड़ पर डीआरडीई को शिफ्ट कराने एवं 10 मीटर की दूरी करने के संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी करने की माँग करते हुए, आज एमपीसीसीआई द्वारा केन्द्रीय रक्षा मंत्री-माननीय श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री-माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद-माननीय श्री विवेकनारायण शेजवलकर सहित संभागीय आयुक्त एवं जिलाधीश-ग्वालियर को पत्र प्रेषित किए गए ।
एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि म. प्र. राजस्व विभाग मंत्रालय के पत्र क्रमांक/एफ-6-79/2019/सात/शाखा-3 भोपाल, दिनांक 04-09-2020 के माध्यम से डीआरडीई को शिफ्ट कराने के लिए ग्राम-महाराजपुरा डांग, जिला-ग्वालियर में रकवा 140.11 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है । मंत्रालय के पत्र जारी होने की दिनांक से आज तक लगभग 4 माह हो चुके हैं, लेकिन आज दिनांक तक डीआरडीई को शिफ्ट कराने की कार्यवाही नहीं की गई है ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि उपरोक्त प्रकरण माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आने से पहले डीआरडीई को शिफ्ट नहीं किया गया एवं 10 मीटर दूरी नहीं की गई, तो बेहद अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा 200 मीटर के क्षेत्र में निर्मित नगर-निगम मुख्यालय के साथ-साथ शासकीय व अशासकीय लगभग 180 संपत्तियाँ प्रभावित होंगी, जिससे लगभग 9000 करोड़ रुपये का नुक्सान होगा, जिसमें 8500 करोड़ की संपत्तियाँ स्वयं राज्य शासन की हैं एवं 500 करोड़ की निजी संपत्तियाँ हैं ।
एमपीसीसीआई ने शहर में 9000 करोड़ रुपये की सम्पत्तियों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री-माननीय श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री-माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद-माननीय श्री विवेकनारायण शेजवलकर सहित संभागीय आयुक्त एवं जिलाधीश-ग्वालियर से पुरजोर माँग की है कि डीआरडीई को शीघ्रातिशीघ्र शिफ्ट कराने की कार्यवाही एवं 10 मीटर की दूरी करने के संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *