ग्वालियर28मार्च2020। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव करने का आग्रह किया है। सांसद श्री शेजवलकर ने रेल मंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि आज दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरो से ज्ञात हुआ है कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दिया है, लेकिन इसमें ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज नहीं रखा है। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का मध्यप्रदेश के किसी भी शहर में ठहराव नहीं दिया जा रहा है।
ग्वालियर मध्यप्रदेश के साथ ही देश का एक महत्वपूर्ण एतिहासिक एवं सांस्कृति शहर के होने के साथ ही सांस्कृति व पुरातात्विक धरोहरों से संपन्न ग्वालियर चंबल अंचल का प्रवेश द्वार भी है। इस अंचल के सुरक्षित वन भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र हैं।यहां पर देश-विदेश के सैलानियों का वर्ष भर आवागमन होता है। औदयोगिक दृष्टि से यह शहर अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
इस बजट में आदरणीय प्रधानमंत्री जी, माननीया वित्त मंत्री जी एवं आपके द्वारा ग्वालियर में रेलवे सुविधाओं के बेहतरीकरण के दृष्टिगत विशेष सौगात भी मिली है। अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ 535 करोड की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित किया जायेगा। इसकी प्रकिया विभिन्न चरणों में प्रगतिरत है। ऐसे में इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव ग्वालियर में किया जाना महत्वपूर्ण हो जाता है ।
सांसद शेजवलकर ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ग्वालियर में भी ठहराव देकर ग्वालियर लोकसभावासियों को अनुगृहीत करें।