ग्वालियर06अप्रैल2023।वर्तमान में झांसी से कानपुर होकर बनारस, कोलकता, बिहार और आसाम के लिये संचालित हो रही कुछ ट्रेनों को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलाये जाये तो ग्वालियर के यात्रीगणों को लाभ होगा
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को नियम 377 के तहत पर ग्वालियर अंचल में रेल सुविधा के बेहतरीकरण के उद्देश्य से लोकसभा के पटल पर रखे अपने व्यक्तव्य में उल्लेख किया कि ग्वालियर से इटावा तक रेल लाईन का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है । वर्तमान में झांसी से कानपुर होकर कोलकता, बिहार और आसाम सहित उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों के लिये संचालित हो रही कुछ ट्रेनों को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलाये जाये तो ग्वालियर के यात्रीगणों को बहुत लाभ होगा।
झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस झांसी से प्रत्येक शुक्रवार को वाया कानपुर होकर कोलकता के लिये संचालित होती है। इस ट्रेन को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा होकर कानपुर चलाने से ग्वालियर से कोलकता एवं कानपुर जाने के लिये एक अतिरिक्त गाडी की सुविधा मिल जायेगी। वर्तमान में कोलकता के लिये एक मात्र चंबल एक्सप्रेस है। इंदौर-गुवाहाटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को अंबेडकर नगर इंदौर से झांसी वाया कानपुर होकर कामाख्या के लिये जाती है, इस ट्रेन को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा होकर कानपुर चलाने से ग्वालियरवासियों को कामाख्या, जलपाई गुढी, बरौनी और बनारस जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के लिये ट्रेन सुविधा में बढोत्तरी होगी ।
साथ ही ग्वालियर से कामाख्या के लिये डायरेक्ट भी मिल जायेगी। सांसद शेजवलकर ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह किया है कि उपरोक्त रेलों को को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा होकर कानपुर चलाने से यात्रियों को फायदा मिलेगा।