सांसद शेजवलकर ने ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में ट्रेनों का ठहराव यथावत रखने की मांग सदन में रखी, कहा-डबरा में गोंडवाना एक्‍सप्रेस का ठहराव फिर से हो

मोहना में भी ट्रेनों का ठहराव फिर से किये जाने की मांग की *
ग्वालियर14दिसंबर2022। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को संसद में ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में कोरोना के बाद संचालित हो रही ट्रेनों का ठहराव न किये जाने का मुददा उठाया।
सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र में बहुत सी ऐसी ट्रेने है जिनका ठहराव समाप्‍त कर दिया गया है जिससे रेल यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
मोहना रेलवे स्‍टेशन पर कोविड-19 के समय से इंदौर-भोपाल-ग्‍वालियर-कोटा ट्रेनों का स्‍टॉपेज बंद कर दिया गया था । इन ट्रेनों का संचालन फिर से होने के बाद भी इनका मोहना रेलवे स्‍टेशन पर स्‍टॉपेज नहीं दिया गया है । यह ट्रेन है इटावा-कोटा एक्‍सप्रेस ग्‍वालियर-भोपाल एक्‍सप्रेस, ग्‍वालियर-रतलाम एक्‍सप्रेस । जिसके चलते इस अंचल के यात्रियों को इन्‍दौर, भोपाल सहित अनेक स्‍थानों पर जाने के लिये ग्‍वालियर या शिवपुरी आना पडता है । मेरा अनुरोध है कि क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी के चलते उपरोक्‍त ट्रेनों का स्‍टॉपेज मोहना रेलवे स्‍टेशन पर पुन: करवाने का कष्‍ट करें ।
इसी तरह गोंडवाना एक्‍सप्रेस का ठहराव डबरा स्‍टेशन पर समाप्‍त कर दिया है। डबरा एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिये छत्‍तीसगढ और महाराष्‍ट्र के साथ-साथ दिल्‍ली आवागमन के लिये यही एक महत्‍वपूर्ण ट्रेन है। सांसद श्री शेजवलकर ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि डबरा में गोंडवाना एक्‍सप्रेस का पुन: ठहराव किया जाये। माननीय रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव से क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी के चलते उपरोक्‍त ट्रेनों का स्‍टॉपेज पुन: करवाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *