दतिया/ग्वालियर03दिसंबर2023। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट नहीं बचा सके. दतिया विधानसभा सीट से उन्हें कांग्रेस से करारी शिकस्त मिली है. कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने 8 हजार मतों से उन्हें शिकस्त दी. काउंटिंग में शुरू से पिछड़ रहे नरोत्तम मिश्रा छठे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा पिछड़ गए. अगले राउंड में नरोत्तम मिश्रा लीड कवर नहीं कर पाए. खास बात यह है कि नरोत्तम मिश्रा पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र भारती से बड़ी मुश्किल से जीते थे.
लगातार 6 बार से चुनाव जीते :प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट से मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री करने वाले डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रखर वक्ता हैं. वे लगातार 6 बार विधायक चुनकर सदन में पहुंचे हैं. वे वर्तमान में दतिया विधानसभा से विधायक हैं. पहली बार 2005 में उन्हें मंत्री बनाया गया था पर उसके बाद से लगातार वे प्रदेश सरकार की अलग-अलग मंत्रालय के मंत्री रहे. वर्तमान में कैबिनेट का हिस्सा हैं और प्रदेश के गृह मंत्री हैं.