अक्षया हत्याकांड केस की मुख्य गवाह की मां पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल बाल बची

स्कूल जा रही थी गवाह करूणा, नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

ग्वालियर27फरवरी2024। पूर्व डीजीपी सुरेन्द्र सिंह की नातिन अक्षया हत्याकांड के मुख्य गवाह पर मंगलवार सुबह बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। नकाबपोश हमलावरों ने गवाह करूणा शर्मा को रोका, धमकाया और कटटे से दो फायर किये। घटना को बदमाशों ने उस समय अंजाम देने का प्रयास किया, जब करूणा स्कूल पढ़ाने के लिए जा रही थी। किस्मत से वह बच गई और हमलावर फरार हो गए। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा इलाके की है।

घटना का पता चलते ही एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गया है। माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा निवासी करूणा शर्मा दस जुलाई को बेटी बचाओ चैराहे पर हुए अक्षया यादव हत्याकांड की मुख्य गवाह सोनाक्षी शर्मा की मां हैं और मंगलवार की सुबह वह अपने घर से स्कूल पढ़ाने के लिए जा रही थी। अभी वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंची थीं कि तभी बाइक से दो बदमाश आए, एक बदमाश अपने चेहरे पर कपड़े का नकाब लगाए था और दूसरा बदमाश उनके पास पहुंचा और गोली चला दी। सामने से गोली चलते देखकर वह घबरा गई और आंखें बंद कर ली। गोली उनके पास से निकली। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

घटना का पता चलते ही एएसपी गजेन्द्र वर्धन सिंह, सीएसपी आयुष गुप्ता, टीआई धर्मेन्द्र यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे हमलावरों का सुराग लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि दस जुलाई को करूणा शर्मा की बेटी सोनाक्षी व अक्षया यादव कोचिंग से पढ़कर अपने घर आ रही थी। अभी वह बेटी बचाओ चैराहे पर पहुंची थी कि तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन पर पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें अक्षया यादव की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को चार अलग-अलग स्थानों से पकड़ा था। अक्षया मर्डर में बाल सुधार गृह भेजे गए तीन आरोपी तीन अन्य आरोपियों के साथ फरार हो गए थे, जिसमें से दो आरोपी पकड़ लिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *