आयुष्मान योजना के तहत सिम्स हाॅस्पीटल द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 320 मरीजों ने लिया लाभ
शिविर में मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए
ग्वालियर। भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत कैंसर पहाडी स्थित सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल द्वारा स्व श्री नरेश चंद्र सक्सेना की द्वितीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आज शुक्रवार को न्यू शांति नगर, पार्क के पास नई सडक पर लगाया गया। निः शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आयुष्मान कार्ड भी मरीजों के बनवाए गए। शिविर के शुभारंभ पर मुख्यअतिथि के रुप पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता,विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय चौधरी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मनीष सक्सेना, प्रद्युम्न सक्सेना, समाजसेवी मोहन विश्वकर्मा उपस्थित थे। सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ श्री नीरज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने को लेकर लगातार शिविरों को लगाए जा रहे है। सिम्स हॉस्पिटल, ग्वालियर चंबल संभाग सहित प्रदेश व अन्य प्रांतों के गरीव वर्ग के मरीजों की सेवा संकल्प के साथ कार्य करता आ रहा है। इस शिविर में मरीजों ने ह्दय रोग विशेषज्ञ दुष्यंत देव, न्यूरोलाॅजी रोग विशेषज्ञ जयदीप शर्मा, शल्य क्रिया रोग चिकित्सक शिवम गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ शिवम गुप्ता, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ अनुराग सिकरवार, ईएनटी रोग विभाग के डा. सुनील गुप्ता, नेत्र रोग सहायक युवराज सिंह से परामर्श कर स्वास्थ्य उपचार कराया। इस मौके पर हास्पीटल के नर्सिंग स्टाफ की टीम ने मरीजों की सेवा कर स्वास्थ्य लाभ दिया। यह शिविर में शांति नगर, नई सडक, गेंडेवाली सडक, खटीक मोहल्ला, बावन पायगा, कुशवाह मोहल्ला निम्बाजी की खो, स्वर्ण रेखा के नजदीक की बस्ती, बकरा मंडी, काजल टाॅकीज, शिंदे की छावनी, कटीघाटी, रामदास घाटी सहित कई क्षेत्रों के करीब तीन सैकड़ा मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया।