
ग्वालियर 16 फरवरी 2025।थाना मोहना पुलिस ने दो आरोपियों आकाश पुत्र गिर्राज परिहार उम्र 26 साल निवासी शिवहरे कालोनी मोहना और अंकित उर्फ अंकेशपुत्र हरिमोहन पाल उम्र 22 साल निवासी शिवहरे कालोनी मोहना को अवैध स्मैक कीमती 20000 रूपये व काले रंग की इलेक्टिक वाईक के साथ गिरफ्तार किया है
दिनाँक 15.02.25 को डीआरडीओ प्लांट मोहना पर वाहन चैकिंग के दौरान एक एक काले रंग की इलेक्ट्रोनिक स्कूटी पर दो व्यक्ति सवार होकर करई पाटई से मोहना तरफ आ रहे थे जो पुलिस को देख कर सकपकाने लगे जिन पर संदेह होने पर बाईक को रोक कर रहागीर पंचान असलम खां पुत्र खैरु खां उम्र 28 साल निवासी डाडा मोहल्ला मोहना एवं आर. 576 रोहित शिवहरे के समक्ष दोनो व्यक्तियो से पूंछताछ पर नाम पता पूंछा तो स्कूटी चालक ने अपना नाम आकाश परिहार पुत्र गिर्राज परिहार उम्र 26 साल निवासी शिवहरे कालोनी मोहना एवं स्कूटी पर पीछे वैठे व्यक्ति ने अपना नाम अकिंत उर्फ अंकेश पाल पुत्र हरीमोहन पाल उम्र 22 साल निवासी शिवहरे कालोनी मोहना का होना वताया जिसकी तलाशी लेने पर अंकित उर्फ अंकेश पाल की वायी पैंट की जैव में एक पारदर्शी पोलिथिन में मटमैला कलर का पाऊडर मिला आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध मादक पदार्थ स्मैक को पारदर्शी पोलिथिन सहित तौला गया तो उसका बजन 5.32 ग्राम निकला कीमती 20000 रूपये मिला जिसके संबंध मे पूंछताछ करने पर अंकित उर्फ अंकेश पाल ने स्मैक होना वताया जिसकी तस्दीक करने पर उक्त मादर पदार्थ स्मैक होना ही पाया गया । उक्त दोनो आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध क्र 17 / 25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया
सराहनीय भूमिका निरीक्षक रशीद खांन थाना प्रभारी मोहना, उनि. सरनाम सिंह परमार, सउनि देवेन्द्र सिंह, सउनि राजेश तिवारी, आर. 2512 गम्भीर, आर. 1769 कल्याण सिह, आर. 483 अमित कुमार, आर. 2147 थान सिह, आर. 576 रोहित शिवहरे, आर. 2509 मनीष तिवारी, आर. 2427 चालक संजय रावत