
(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर04अक्टूबर2023। भितरवार से भाजपा के टिकट पर सिंधिया समर्थक मोहन सिंह राठौड ने बाजी मार ली है। भितरवार से ही टिकट के लिए सक्रियता बनाए हुए प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर को मोहन सिंह ने टिकट की रेस में मात दे दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी रहते हुए लोकेंद्र पाराशर लगातार भितरवार क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज करा रहे थे चुनाव में टिकट के मद्देनजर ही उन्होने भितरवार में अपने रिश्तेदार, परिवार और समाज को लोगों से मेलजोल में भी तेजी दिखाई थी। उन्हे उम्मीद भी थी कि उनकी प्रदेश मीडिया प्रभारी की सफल भूमिका देखते हुए उन्हे पार्टी टिकट दे देगी। लेकिन सिंधिया समर्थक ने मूल भाजपाई को पत्ता साफ कर दिया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी रहते हुए लोकेंद्र पाराशर सीएम, सरकार और संगठन के लोगों के बीच लगातार बने रहकर चर्चा में रहे। और उन्होने अपनी भूमिका भी जिम्मेदारी से निभाई, चर्चा ये भी है कि उन्होने भितरवार क्षेत्र में समय देने के लिए ही प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद से संगठन में प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी ले ली। लेकिन मोहन सिंह राठौड का टिकट फायनल होने के पहले से लोकेंद्र पाराशर भितरवार क्षेत्र में सक्रिय नही दिखे। शायद उन्हे टिकट कटने का अंदाजा हो गया था।
अब देखना ये है कि भितरवार क्षेत्र में अपने संपर्कों का लाभ लोकेंद्र पाराशर भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड को जिताने में इस्तेमाल करेंगें। क्योंकि पाराशर भी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे या फिर वो देखेंगें कि मोहन सिंह किस तरह भाजपा के आलाकमान का विश्वास खुद चुनाव जीतकर पूरा कर दिखाते है।
बहरहाल इमरती देवी के लिए चुनावों में लगातार मेहनत कर उन्हे जिताने वाले मोहन सिंह राठौड का चुनाव लडने का सपना लंबे अर्से बाद पूरा हुआ है इसे लेकर वो काफी उत्साहित भी है। बाकी कहानी चुनावी गणित बताएगा।