“मोहन” ही बने रहें मुख्यमंत्री “मौन” ना रहें : जीतू पटवारी

भोपाल20जनवरी2024।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री मोहन हर मामले पर “मौन” हैं जिसके कारण प्रदेश की दुर्गति हो रही है।

श्री पटवारी ने कहा कि यदि कानून व्यवस्था की बात की जाए तो अभी हाल ही के दो प्रकरणों में दो पुलिसकर्मियों की हत्या यह बताती है कि अनुपात के आधार पर रोजाना एक पुलिस कर्मी की जब मध्य प्रदेश में हत्या हो रही है तो आम नागरिकों का क्या होता होगा, कानून व्यवस्था के मामले पर मुख्यमंत्री “मोहन” जी क्यों “मौन” हैं?

रोजगार के मामले में व्यापम काण्ड से बदनाम भाजपा की सरकार के अफसरों ने अब बेटियों से रोजगार के बदले आबरु मांगना शुरू कर दिया है तो इस मामले में भी मुख्यमंत्री श्री “मोहन” क्यों “मौन” हैं?

कथित डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का कोई मोल नहीं रहा, चुनाव के पहले 3000 प्रति माह महिलाओं को दिए जाने का वादा पूरा न होने पर मुख्यमंत्री श्री “मोहन” “मौन” हैं?

भाजपा सरकार के ही पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने जो 1 लाख सरकारी नौकरियों का वादा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से किया था तो अब उसी भाजपा सरकार के 1 लाख नौकरियों के वादे पर मुख्यमंत्री श्री “मोहन” क्यूं “मौन” हैं तथा मध्य प्रदेश की महिलाओं को चुनावी वादे के रूप में 450 रुपए में सिलेंडर देने के वादे पर मुख्यमंत्री श्री “मोहन” क्यूं “मौन” हैं?

श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री मोहन “मौन” ना रहें, प्रदेश की जनता से किए वादों को वे पूरे क्यों नहीं कर पा रहे इस पर अपना मौनव्रत तोड़ें अथवा मध्य प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी पर माफी मांगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *