विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र,प्रदेश के सभी नियमित कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को भी मिले केंद्र के समान 38% महंगाई भत्ता

ग्वालियर24दिसंबर2022।ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक जी ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि मध्यप्रदेश के भी सभी नियमित कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केंद्र सरकार के समान ही 38% महंगाई भत्ते की राशि दिया जाना चाहिए।
विधायक पाठक ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के सभी पेंशनर्स को महंगाई भत्ता 33% मिल रहा है तथा मध्य प्रदेश के ही नियमित कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है । जबकि केंद्र सरकार के समस्त कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है । इस प्रकार सिर्फ मध्यप्रदेश में ही शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को अलग अलग कर दिया गया है । यह स्थिति अन्य प्रदेशों में एवं केंद्र सरकार में कहीं भी नहीं है । सभी जगह कार्यरत कर्मचारी एवं पेंशनर्स को समान महंगाई भत्ता दिया जाता है । उन्होंने आगे कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लिए वृद्धावस्था में हर महीने मिलने वाली पेंशन ही उनके जीवन को आर्थिक मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करती है । महंगाई के इस युग में सरकारी कर्मचारी अपने बेहतर भविष्य के लिए पेंशन राशि के सहारे ही अपने आपको आर्थिक रूप से अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं।
विधायक पाठक ने पत्र के अंत में माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि प्रदेश सरकार के सभी नियमित कर्मचारियों एवं शासकीय पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की राशि केंद्र सरकार के समान ही 38% यथा समय से दिए जाने एवं पेंशनर्स तथा नियमित कर्मचारियों को डी ए की एरियर राशि का भुगतान केंद्र सरकार के द्वारा देय डी ए की तिथि से अतिशीघ्र दिए जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *