ग्वालियर30जुलाई2025। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने विधानसभा सत्र के दौरान गरीबों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हजारों परिवारों के पक्ष में जोरदार आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि वर्षो से जिस ज़मीन पर ये लोग रह रहे हैं, उनका उस पर कानूनी अधिकार मिलना ही न्यायसंगत है।
विधायक ने सदन में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत ग्वालियर में 53,876 पात्र परिवारों ने आवेदन (फॉर्म) जमा किए हैं, लेकिन अब तक अधिकांश को पट्टा नहीं मिला है। उन्होंने इस देरी पर नाराज़गी जताई और सरकार से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की।
डॉ. सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं कह चुके हैं कि “जो गरीब जहां रह रहा है, वहीं उसे पट्टा दिया जाएगा।” इसके बावजूद ज़मीनी स्तर पर इस घोषणा का लाभ हजारों लोगों तक नहीं पहुँच पाया है।
उन्होंने सरकार के सामने निम्नलिखित मांगें रखीं:
- पट्टा वितरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
- हर पात्र परिवार को मालिकाना हक दिया जाए।
- जहां पुनर्वास आवश्यक हो, वहां ठोस योजना के तहत पुनर्वास किया जाए।
- झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं (जल, विद्युत, सड़क) की व्यवस्था की जाए।
विधायक ने इस विषय पर जल्द निर्णय लेने की अपील करते हुए कहा कि “गरीबों को उनका हक दिलाना केवल राजनीति नहीं, इंसानियत का सवाल है।” उन्होंने सदन में सरकार को इस विषय पर स्पष्ट और सकारात्मक जवाब देने की भी माँग की।