
ग्वालियर16अप्रैल2025। ग्वालियर में संचालित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक डिजीटल अरेस्ट रखकर 2 करोड़ 52 लाख रूपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में अब जाकर एफआईआर दर्ज हुई है। ठगी गई रकम को ठगों ने देशभर के अलग अलग बैंकों में संचालित बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया।
डिजीटल अरेस्ट के दौरान ठगों ने सचिव को कहा था जांच के बाद रकम 15 अप्रैल तक वापस हो जाएगी। लेकिन जब ये रकम वापस नहीं आई, तब स्वामी सुप्रदिप्तानंद ने एसएसपी धर्मवीर सिंह से शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक उनके पास सबसे पहले 17 मार्च को कॉल आया, कॉल करने वाले ने स्वामी सुप्रदिप्तानंद से कहा कि आप किसी नरेश गोयल को जानते हैं क्या, उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस है जिसमें आपके खाते से लेनदेन हुआ हैं ठगो ने इस संबंध में एक पीडीएफ भी भेजी।
ठगों ने वीडियो कॉल भी किया, जिसके बाद पुलिस की वर्दी में बैठे एक व्यक्ति ने उन्हे धमकाकर कहा कि उनके नाम से केनरा बैंक में खाता है जिसमें 20 करोड़ का अनैतिक लेनदेन हुआ है इस तरह जांच के नाम पर 26 दिन तक स्वामी सुप्रदिप्तानंद को डिजीटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 52 लाख रूपए देशभर के अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए, उनसे कहा गया कि जांच के बाद 15 अप्रैल तक ये रकम वापस हो जाएगी।
लेकिन जब 15 अप्रैल तक रकम नहीं आई, और जिस नंबर से उनके पास कॉल आया, उसी नंबर पर जब उन्होने कॉल किया, लेकिन वो बंद था तब स्वामी सुप्रदिप्तानंद ने इसकी शिकायत पुलिस से की हैं