ग्वालियर05सितंबर2022। मिस हिल विद्यालय के 101 वर्ष पूर्ण होने के तत्वाधान में आज शिक्षक दिवस पर भदरौली स्थित विद्यालय की नवीन शाखा के परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी जी ने माँ सरस्वती व श्री राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र के संपादक श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय राज कुबेर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवि भदौरिया सहायक आयुक्त नगर निगम श्री केशव सिंह चौहान, वार्ड नंबर 62 के पार्षद श्री अशोक सिंह गुर्जर, नोडल ऑफिसर (शिक्षा विभाग) आइ.ए. जैदी भी उपस्थित थे। सांघी जी ने अपने उद्बोधन में वृक्षों की मानव जीवन में अहम भूमिका व आवश्यकता बताई। भवन निर्माण से पूर्व वृक्षारोपण करने के कार्य को अद्भुत बताया। शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें अनगढ़ मिट्टी से मूर्ति बनाने का श्रेष्ठ कार्य करने वाला बताया। श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया एवं श्री अशोक सिंह गुर्जर ने भी शिक्षकों को संबोधित करके उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं वृक्षारोपण के कार्य की सराहना की। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया। मुख्य अतिथियों के स्वागत में मिस हिल शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री एस.पी. शर्मा ,उपाध्यक्ष डॉ. ओ.एन. कौल ,सचिव श्री सरनाम सिंह तोमर ,मैनेजर श्री अर्जुन सिंह भदौरिया, प्राचार्य डॉ. एस. पी. सिंह एवं उप प्राचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ व विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक व स्टाफ भी उपस्थित था।