
ग्वालियर07दिसंबर2023। ग्वालियर के लक्ष्मीबाई कॉलोनी,पडाव स्थित मिसहिल हायर सेंकेंडरी स्कूल में शनिवार को ‘फन फेयर- 2023’ का आयोजन किया गया। फनफेयर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर की महापौर शोभा सिंह सिकरवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता एम.पी.एस. रघुवंशी व दैनिक भास्कर समाचार पत्र के स्थानीय संपादक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया थे।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष एस.पी. शर्मा, सचिव सरनाम सिंह तोमर, संयुक्त सचिव अर्जुन सिंह भदौरिया, प्राचार्य एस. पी. सिंह व उपप्राचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय के प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा देकर किया वहीं विद्यालय के 101 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह के रूप में चांदी का सिक्का भी प्रदान किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न खेलों के स्टॉल पर जाकर खेलों का आनंद उठाया।
फन फेयर में हाउजी, हिट द ग्लास, स्टिक द ब्रिंजल, अरेंज द अल्फाबेट, कैच द क्वाइन इन बकेट, लूडो, हाउजी सेल्फी प्वाइंट व शूटिंग आदि खेलों का आनंद छात्रों व उनके अभिभावकों के द्वारा लिया गया। सभी ने खेलों के साथ-साथ स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
आज शनिवार को कक्षा 8 तक के विधार्थियों के लिए फनफेयर का आयोजन किया गया था वहीं कल रविवार को भी फन फेयर का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के विधार्थियों के लिए रहेगा।