VIP मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों ने किया सेफ होली खेलने का आह्वान, दिये सेफ होली टिप्स

ग्वालियर20मार्च2024।वीआईपी वॉकिंग क्लब के सदस्यों ने आज सुबह मुरार जड़ेरुआ नगर निगम पार्क में प्रातः वहाँ पर घूमने वाले लोगों को प्राकृतिक रूप से होली का उत्सव मनाने हेतु हर्बल गुलाल और रंग का प्रयोग कर होली खेलने का संदेश दिया।

आगामी आने वाले होली त्यौहार को प्राकृतिक रूप से ही हर्षोल्लास से उत्सव मनाने के लिए संकल्प लिया एवं आमजन को भी यह यह संदेश दिया की होली पर कैमिकल रंगो का उपयोग ना करे जो की बहुत ज़्यादा हानिकारक होते हैं एवं त्वचा के लिए नुक़सानदायक होता हें। इसलिये सभी को केमिकल युक्त कलर और गुलाल का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। वहाँ पर मौजूद आमजनों को फूलों एवं हर्बल गुलाल और कलर का ही प्रयोग करने के लिए आग्रह किया । उन्होने बताया कि प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि हल्दी, चंदन, गुलाबी चावल का पाउडर आदि।
होली के रंग में भंग उस समय पड़ जाता है, जब लोग मौज मस्ती के चक्कर में अपनी सेहत को अनदेखा कर देते हैं। अगर अपनी सेहत को दुरुस्त रखते हुए अपने त्यौहार को खुलकर एंजॉय करें
क्लब के सदस्य श्री मनोज सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा ग्रुप कई वर्षों से सामाजिक एवं जन चेतना के कार्यों को करता आ रहा है जिसमें स्वच्छता पर्यावरण एवं वृक्षारोपण आदि कई कार्यों में ग्रुप के सभी सदस्यों की सहभागिता रही है । कोरोना काल में भी इस क्लब ने ज़रूरत मंदों की मदद की थी।

उन्होने बताया कि हमारे क्लब का सभी को यह संदेश है कि ऐसे काम बिलकुल ना करें जिससे दूसरों को दिक्कत हो, इसमें ही त्यौहार मनाने का असली आनंद है। “बुरा ना मानो होली है” कहकर किसी को जबरन रंग ना लगाएँ। अगर आप किसी को रंग लगाना चाहते हैं तो पहले उनसे पूछ लें। हमें होली के दिन अनावश्यक पानी बर्बाद करने से बचना होगा क्यूंकि जल ही जीवन है।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य अजय माथुर , दीपेश गर्ग, ब्रजेश सोनी, विकास बिंदल, अशोक जैन, सुबोध गुप्ता, अशोक शिवहरे, आलोक जैन, नंद किशोर माथुर, प्रभात अग्रवाल, शेखर अग्रवाल जयदीप गुप्ता वीरेन्द्र गुप्ता एवं मनोज सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
खूब रंग खेलिए। लेकिन आपके रंगों से किसी को समस्या ना हो बस। बाकी गुजिया खाएं और होली के रंग में खो जाएं। क्योंकि यह दिन किसी को परेशान करने का नहीं, बल्कि गिले शिकवे भूलाकर सबसे गले मिलने का है। मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों द्वारा दिये गए टिप्स आवश्य ही सेफ होली खेलने की दिशा में अद्भुत पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *