ग्वालियर12नवंबर2022। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने आज ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव कर ग्वालियर मेला की तैयारियां अविलंब दुरुस्त कर मेला आयोजन की तिथि तत्काल घोषित करने की मांग की। मेला व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की भावनाओं के अनुरूप ग्वालियर व्यापार मेला को इस वर्ष 2022-23 में पूरे वैभव व शानदार ढंग से आयोजित करने के लिए मेला प्राधिकरण को अपने स्तर पर सभी आधारभूत तैयारियां व आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल कर लेनी चाहिए।
इस प्रदर्शन के उपरांत श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित, देवेंद्र गुप्ता ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव को ज्ञापन पत्र भेंटकर अपनी भावनाओं से अवगत कराया। मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव ने मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला को सुचारू, निर्विध्न एवं पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित करने के लिए मेला प्राधिकरण पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेला की सड़कों का सन्धारण, क्षतिग्रस्त दुकानों व बाउंड्रीवाल के पुनर्निर्माण, मेला के विभिन्न सेक्टरों में पानी व सीवर लाइन को दुरुस्त करने के लिए अविलंब काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में ही मेला प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष एवं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ग्वालियर मेला प्राधिकरण एवं संबंधित विभागों की बैठक लेकर मेला आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देकर मेला प्रारंभ करने के संबंध में आधिकारिक तौर पर विधिवत निर्देश देंगे व अधिकारियों को विभिन्न तैयारियों के बावत निर्देश देंगे।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित, देवेंद्र गुप्ता आदि ने मेला प्राधिकरण के सचिव से आग्रह किया कि मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद फरोख्त पर आरटीओ टैक्स में छूट दिए जाने के लिए राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा तत्काल विधिवत आदेश जारी किया जाना चाहिए। इस पर मेला प्राधिकरण के सचिव ने भरोसा दिया कि इस संबंध में प्रक्रिया जारी है और अतिशीघ्र ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए आरटीओ टैक्स में छूट दिए जाने का आदेश शासन स्तर पर जारी कर दिया जाएगा।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी आदि पदाधिकारीगण ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर मेला व्यापारी संघ की मांगों व समस्याओं को अत्यंत गंभीरता से लेने एवं फलस्वरूप असमंजस समाप्त करते हुए सभी बाधाएं दूर कर इस वर्ष मेला आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मेला को लेकर अब असमंजश खत्म हो गई है और सभी मेला व्यापारी पूरे उत्साह के साथ मेला लगाने के लिए तैयार एवं तत्पर हैं। उन्होंने ग्वालियर के सभी व्यापारी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया है कि अब मेला परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर मेला आयोजन की तिथि भी अविलम्ब घोषित कर देनी चाहिए ताकि व्यापारीगण यहाँ समय रहते अपनी दुकानों की साज सज्जा कर सकें।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर मेला को इस वर्ष भी सुचारु व निर्विधन् रूप से आयोजित करने के लिए उनके प्रति आभार जताते हुए कहा है कि श्रीमंत सिंधिया द्वारा किए अथक प्रयासों के चलते ही इस वर्ष ग्वालियर मेला का आयोजन संभव हो रहा है।
मेला व्यापारी संघ की और से सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संजय दीक्षित, राजेंद्र भदोरिया, अरुण कैन, कल्ली पंडित, अनुज सिंह, हरिकांत समाधीया, नवीन माहेश्वरी, सतीश अग्रवाल, बब्बन सेंगर, रिंकू कैन, रमेश शर्मा, ललित अग्रवाल, संतोष उपाध्याय, अनिल शर्मा,सुरेश हिरयानी, कमल जादौन, सखिर खान, इस्लामुद्दीन खान,ज्ञानी खिलौने वाला,गोविंद गुप्ता,रामु बृजवासी,राम सॉफ्टी, मामा पान वाले, राजू राठौर, कमल राठौर, वीरेंद्र राठौर, देवेंद्र गुप्ता, राकेश जैन,तिलक कंसाना ने हर्ष एवं धन्यवाद व्यक्त किया।