ग्वालियर06दिसंबर2022। इस बार भी ग्वालियर व्यापार मेले का संचालन प्रशासकीय समितियों द्वारा किया जा रहा है। इन समितियों में प्रशासकीय अधिकारियों के अलावा ग्वालियर व्यापार मेला संघ के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए, इसे लेकर ग्वालियर व्यापार मेला संघ के पदाधिकारियों ने मेला सचिव से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। व्यापार मेला संघ का कहना है कि संघ के प्रतिनिधियों के शामिल होने से मेला संचालन में सहूलियत होगी।
वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संघ का प्रतिनिधि मंडल गोले का मंदिर थाना प्रभारी से मिला, और दुकाने लगाने के लिेए आ रहे व्यापारियों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा की बात कही, थानाप्रभारी ने भी आश्वस्त करते हुए कहा की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी एवं रात्रि गश्त हेतु पुलिस बल को भी बढ़ाया जाएगा।
ज्ञापन पत्र देने में महेन्द्रभदकारिया, महेश मुदगल, अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल,कल्ली पंडित, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह, सुरेश हिरयानी, राजू कँसाना, राहुल चौहान उपस्थित थे।