
ग्वालियर06सितंबर2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंन्ट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा यूथ के लिए एकाउंटेंसी और फायनेंस के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए मेगा कैरियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन 08 सितंबर को किया जा रहा है। ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता एवं सचिव सीए पंकज शर्मा द्वारा बताया गया कि
जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी सभागार में यह कार्यक्रम सुबह लगभग 9.30 बजे से शुरू होगा।इसमें करीब दो हज़ार स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावनाएं हैं।
इस केरियर कॉउंसलिंग में कक्षा 8वी से लेकर 12वी तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं|इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।इसके लिए शहर के लगभग सभी स्कूलों को सूचित किया गया है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी जी मौजूद रहेंगे।
सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के सिकासा चैयरमेन सीए अनिल यादव जयपुर से एवं जाने माने टीचर शहर से दीपक सिंघल जी और सीए सुमित निगम एवं अन्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।ग्वालियर ब्रांच की सिकासा चैयरमेन सीए निधि अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।
गौरतलब है कि आई सी ए आई के 75 साल विश्वास के स्लोगन के अंतर्गत बहुत से आयोजन इस वर्ष किये जा रहे है।