ग्वालियर/ मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति“” को लेकर प्रदेश के *सभी 13 मेडिकल कॉलेजो के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों* के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग रखी गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि *इस गलत प्रक्रिया का मजबूती से विरोध होना चाहिए*।
जिसके लिए *प्रदेश के समस्त चिकित्सा शिक्षक एवं मेडिकल कॉलेज में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मी* इसके विरोध में कल दिनांक 3 जनवरी 2022 से *काली पट्टी* बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इसी के साथ साथ *प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस गंभीर विषय पर एसोसिएशन को समय देने की बात की है*, ताकि मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत समस्त *चिकित्सा शिक्षकों- अधिकारीयों – कर्मचारियों की आवाज को सुना जाए* और *जिससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षकों , अधिकारीयों और कर्मचारियों को आंदोलन करने की अवश्यकता ना पड़े। ताकि चिकित्सक और पैरामेडिकल जो कि मरीजों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं और सतत कार्य करते रहे*।।