शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज दतिया को मिलेंगे नए छात्रावास एवं आवास: डीन डा. दिनेश उदैनियां
👉80 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे नए छात्रावास एवं आवास: डा. अर्जुन सिंह
👉सतपुड़ा भवन भोपाल में हुई मीटिंग में नए छात्रावास एवं आवास के निर्माण की मिली स्वीकृति
ग्वालियर/दतिया26अप्रैल2023।मेडिकल कॉलेज दतिया में शीघ्र ही स्नातकोत्तर छात्रावास बालक ( 70 कक्ष) एवं स्नातकोत्तर छात्रावास बालिका ( 80 कक्ष), 80 कक्ष एमबीबीएस छात्रावास बालक, 80 कक्ष एमबीबीएस छात्रावास बालिका एवं लगभग 150 अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आवास बनेंगे। 21 अप्रैल 2023 को संचनालाय चिकित्सा विभाग सतपुड़ा भवन भोपाल में विभागीय मूल्यांकन समिति की बैठक हुई जिसमें चिकित्सा शिक्षा आयुक्त जॉन किंग्सले ए आर, अपर आयुक्त पंकज जैन, संचालक परियोजना डॉ जितेन शुक्ला, अपर संचालक वित्त अंजनी कुमार, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया डॉ दिनेश उदैनिया, एम के द्विवेदी संभागीय परियोजना यंत्री पी डब्ल्यू डी पी आई यू दतिया एवं डॉ अर्जुन सिंह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी एवं प्रभारी अधिकारी पी आई यू उपस्थित रहे। जिसमें दतिया के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकार कर भारत सरकार को भेजे गए हैं शीघ्र ही दतिया में 80 स्नातकोत्तर छात्राओं एव 70 स्नातकोत्तर छात्रों हेतु छात्रावास, 80 एम बी बी एस छात्रों एवं 80 एम बी बी एस छात्राओं के लिए छात्रावास उपलब्ध होगा, इसके अतिरिक्त विभिन्न स्तर के लगभग 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा, जिससे मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कैंपस में ही आवास उपलब्ध हो सकेगा!