मेडिकल कॉलेज दतिया बना PGI,निश्चेतना विभाग को मिली चार MD सीट्स

ग्वालियर25फरवरी2023। दतिया मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग को चार पीजी सीट्स मिल गई है इस विशेष अवसर पर डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉ मिश्रा का लगातार सहयोग दतिया मेडीकल कॉलेज के उन्नयन में मिल रहा है। इसी वजह से आज मेडिकल कॉलेज दतिया पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट बन गया है
गौर तलब है कि अभी तक स्त्री रोग विभाग को तीन, नेत्र रोग विभाग को ३ और निश्चेतना विभाग को चार पीजी सीट्स मिल गई है। मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग , हड्डी रोग और बाल रोग विभाग को भी पीजी सीट्स मिलने की पूरी उम्मीद है।

मेडिकल कॉलेज दतिया में डीन डॉ दिनेश उदेनिया की पदस्थापना के बाद ही प्री और पेराक्लिनिकल विभागों में भी पीजी पाठ्यक्रम शुरू हो चुके हैं। सात नए मेडिकल कॉलेजों में दतिया मेडिकल कॉलेज एक मात्र मेडिकल कॉलेज है जिसमें कुल 28 पीजी सीट्स की अनुमति मिल चुकी है ।

पीजी पाठ्यक्रम शुरू होने और स्टूडेंट के आने से मरीजों के इलाज और सुविधाओ में बढ़ोत्तरी होगी।
निश्चेतना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मंजूलता शाक्य ने डीन डॉ दिनेश उदेनिया, एन एम सी सेल और सभी सहयोगी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है।

उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने मीडिया को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *