“मानव जीवन की सार्थकता तभी जब वह जरूरतमंदों के काम आए” – ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान

ग्वालियर26 अगस्त 2025।ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने डबरा के कम्युनिटी हॉल में आयोजित एक विशाल दिव्यांग सहायता शिविर में भाग लिया और कहा कि मानव जीवन की सार्थकता दीन-दुखियों की सेवा और जरूरतमंदों के काम आने में है। यह शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 200 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों और जिले की अन्य तहसीलों में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को सहायता मिल सके। उन्होंने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा द्वारा लगातार तीन वर्षों से किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

उन्होंने भगवान महावीर फाउंडेशन, कोटा के सदस्यों की भी सराहना की, जो स्वयं दिव्यांग होने के बावजूद दूसरों की सेवा का बीड़ा उठाए हुए हैं। श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ, पैर, बैसाखी और कैलीपर्स जैसे उपकरण प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने शिविर के आयोजन में आर्थिक सहयोग देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डबरा के अनुविभागीय अधिकारी दिव्यांशु चौधरी, भारतीय रेड क्रॉस समिति के सचिव दीपक भार्गव, तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा, सीएमओ नगर पालिका साक्षी वाजपेई, जनपद पंचायत की सीईओ उषा शर्मा, और अन्य सेवाभावी नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *