ग्वालियर26दिसंबर2024। महापौर खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 28 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक फूलबाग स्थित मैदान पर कराई जा रही है।
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सतपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न आवास स्थलों पर जैसे जेसी मिल्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गालव गेस्ट हाउस, चंदवाड़ी, जैन छात्रावास, आदि तथा ऑफिशियल हेतु होटल, गेस्ट हाउस आदि आरक्षित किए गए है। प्रतियोगिता स्थल पर समतलीय कार्य कराया जा रहा है।
प्रतियोगिता स्थल एवं आवास स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विभिन समितियां बनाई गई है, जिनका दायित्व निम्न अधिकारी गण को बनाया गया है। आवास समिति सहायक खेल अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव,यातयात समिति सहायक खेल अधिकारी श्री नमन कौरव ,भोजन समिति प्र सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शर्मा , आयोजन समिति में सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान, ग्राउंड समिति जिला कबड्डी सचिव श्री जे एस परमार को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 840 खिलाड़ी भाग लेंगे।