महापौर खेल महोत्सव 2025ःराज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज,पहले दिन हुए 23 मैच, कल होंगे 31 मैच

ग्वालियर02 जनवरी 2025 – महापौर खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। इस अवसर पर उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल भैया योगेन्द्र, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, पार्षद श्रीमती सुनीता कुशवाह, श्री सुरेन्द्र साहू, म.प्र. कबड्डी एसोसिएशन के सचिव श्री जेसी शर्मा, सचिव जिला कबड्डी संघ श्री जेएस परमार, श्री शिववीर भदौरिया, उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान सहित बडी संख्या में कबड्डी खिलाडी उपस्थित रहे।
फूलबाग स्थित मैदान पर राज्य स्तरीय पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेें लगभग प्रदेश की 56 टीमों ने भाग लिया है। नॉकआउट आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 23 टीमों के बीच मैच आयोजित किए गए तथा 31 मैच कल दिनांक 3 जनवरी 2025 को खेले जाएगें। फूलबाग मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चार ग्राउंड तैयार किए गए हैं। जिस पर एक साथ चार मैच कराए जा रहे हैं।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, जितनी भी टीमें आईं हैं सभी खेल भावना से खेलें और ग्वालियर सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। सभी खिलाडी अपने खेल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतें, हार जीत तो लगी ही रहती है।
इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि कबड्डी मानसिक एकाग्रता का खेल है। इससे जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं मानसिक रूप से भी युवा मजबूत होता है। इस प्रकार के खेल लगातार होते रहना चाहिए। नगर निगम ग्वालियर द्वारा हमेशा खेलों का बढ़ावा दिया जाता है। आगे भी निरंतर बडे खेल आयोजन किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर खेल महोत्सव के बारे में जानकारी नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने दी तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सहायक खेल अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह यादव, श्री नमन कौरव, श्री धर्मेन्द्र सोनी, श्री सचिन पोल सहित अन्य खिलाड़ियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *