मैरिज गार्डन संचालक ने गोली मारकर किया सुसाईड, कारण अज्ञात

ग्वालियर23जनवरी2025।एक मैरिज गार्डन संचालक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव में गुरूवार सुबह की है। घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते सुसाइड किया है।

मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी उमेश सिंह यादव उम्र 36 साल पुत्र प्रेम सिंह यादव मैरिज गार्डन संचालक है और घर के बाहर ही मार्केट है। गुरूवार सुबह वह सोकर जागे और चाय पीने लगे। पत्नी किचन में बच्चों के लिए नास्ता बना रही थी और अन्य परिजन अपने-अपने काम में लगे थे। उसी समय एक गोली चलने की आवाज आई और परिजन कमरे में पहुंचे तो उमेश सिंह कमरे में लहूलुहान पड़े थे और पूरे कमरे में खून बिखरा पड़ा था। उमेश की नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।

मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुला लिया। जिस पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच में जुट गए। फिलहाल पता नहीं चला है कि मैरिज गार्डन संचालक ने किन कारणों के चलते सुसाइड किया है। 

पड़ताल में पता चला है कि जिस राइफल से मैरिज गार्डन संचालक ने सुसाइड किया है वह लाइसेंसी है और उन्हीं के नाम है। उन्होंने अलमारी से राइफल कब निकाली, इसका पता भी नहीं चला है, क्योंकि हादसे के समय वह कमरे में अकेला था।

मौके पर अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजनों की हालत गमगीन होने के चलते उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे पुलिसअफसर पड़तार में लगे हुए हैं और कारण का पता लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *