श्रीमंत बाजीराव पेशवा(प्रथम) का 285 वां पुण्य स्मरण समारोह आयोजित किया मराठी खेल एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति ने

ग्वालियर 27 अप्रैल2025। रविवार को मराठी खेल एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति द्वारा भारत के वीर, अपराजित सेनानायक श्रीमंत बाजीराव पेशवा (प्रथम) की 285वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर एक भावपूर्ण स्मरण समारोह का आयोजन तराणेकर सभागार, राष्ट्रोथान न्यास, नई सड़क, माधव कॉलेज के सामने किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता श्री विवेक जोशी (प्रखर वक्ता एवं समाजसेवी) एवं मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा शर्मा जी (सदस्या – बाल कल्याण समिति एवं उपाध्यक्ष – नागरिक सहकारी बैंक) द्वारा श्रीमंत बाजीराव पेशवा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।दीप मंत्र का गायन महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की बहनों द्वारा किया गया

इसके पश्चात समिति के सदस्य श्री गिरीश तारे जी द्वारा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया गया।
श्रीमती शिवांगी तारे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत तथा श्री मोहन मुसलगांवकर जी द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का सशक्त संचालन श्री रवि कल्याणकर जी द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया।

मुख्य वक्ता श्री विवेक जोशी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में श्रीमंत बाजीराव पेशवा के अद्भुत युद्ध कौशल, दूरदर्शी रणनीति और उनकी अपराजेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत के गौरवशाली योद्धा थे, जिन्होंने जीवन में कभी कोई युद्ध नहीं हारा।

मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा शर्मा जी ने भी अपने वक्तव्य में पेशवा जी के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को साझा करते हुए युवाओं को उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री उपेन्द्र कस्तुरे जी ने सभी का आभार व्यक्त किया गया |

कार्यक्रम के संयोजक श्री योगेश रेवड़ीकर,श्री सचिन गोठनकर,गौरव नाईक ,अतुल कवीश्वर,मयूर नाटेकर, चित्रांग वाघ, प्रशांत नाइक, श्री अजय जी हथवालने थे| कार्यक्रम में श्री गिरीश इंदापुरकर, मिताक्षर जेऊरकर,श्री पंकज नाफड़े,श्री प्रसन्न नाईक ,अमर कुटे ,रवि गरुड़,गगन जाधव,चेतन मोरे ,संदीप कंदोई सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *