मुसीबत में मंगलः आयुष जिलाधिकारी ने झूठ बोलकर किया आदेश जारी, अब कमिश्नर आयुष ने दिया नोटिस

ग्वालियर27सितंबर2025। ग्वालियर के आयुष जिलाधिकारी डॉ. मंगल सिंह यादव एक नई मुसीबत में फंस गए है संभागीय आयुष अधिकारी के नाम से झूठ बोलकर आदेश जारी करना उनके गले की हड्डी बन गया है। संभागीय आयुष अधिकारी ने तो उनका आदेश पहले ही निरस्त कर दिया है। वहीं अब मंगल सिंह को कमिश्नर आयुष ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में डॉ. मंगल सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थित हो सकती है।

दरअसल 5 सितंबर 2024 को आयुष जिलाधिकारी डॉ. मंगल सिंह ने अलग अलग जगहों पर पदस्थ दो आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा गोलया, डॉ. परमानंद आर्य, कंपाउंडर अनिल शर्मा, दवासाज सृष्टि श्रीवास्तव की ड्यूटी आयुष विंग मुरार में लगा दी। ड्यूटी आदेश में लिखा कि इस संबंध में संभागीय आयुष अधिकारी डॉ रचना बुनकर द्वारा मोबाइल फोन पर निर्देश दिया गया है।

जब इस बात की जानकारी संभागीय आयुष अधिकारी डॉ रचना बुनकर को मिली, तो उन्होने तत्काल प्रभाव से आदेश निरस्त कर दिया। उन्होने लिखा कि जिलाधिकारी ने झूठा मोबाइल पर निर्देश देना बताकर आदेश जारी किया था।

अब इसी मामले ने तूल पकड लिया है और अब डॉ. मंगल सिंह को कमिश्नर आयुष भोपाल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है। कि संभागीय आयुष अधिकारी द्वारा आपको कोई निर्देश नही दिया गया, इसके बाबजूद आपके द्वारा झूठ लिखकर आदेश जारी किया गया, जो सिविल सेवा आचरण नियम का स्पष्ट उल्लंघन हैं। नोटिस के संबंध में सात दिन के अंदर जबाब मांगा गया है। सूत्रों के मुताबिक आयुष जिलाधिकारी डॉ. मंगल सिंह इस मामले में बुरे फंस गए है उनके खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थित हो सकती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *