दतिया शासकीय मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया को ‘’मैन ऑफ द ईयर का अवार्ड ’’

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्वालियर में दतिया शासकीय मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया को ‘’ मैन ऑफ द ईयर ‘’  के अवार्ड से सम्मानित किया गया।  ग्वालियर विकास समिति द्वारा आयोजित 42 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में डॉ. उदैनियां को ये सम्मान मिला। समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लघु उधोग विकास निगम की अध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, डीआरडीओ ग्वालियर के निदेशक डॉ मनमोहन परीडा , एलएनआईपीई के कुलपति प्रोफेसर डॉ विवेक पांडेय,  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रो. एस.के. राव  ने डॉ. दिनेश उदैनियां को ये सम्मान प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. दिनेश उदैनिया ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलोजी विभाग में प्रोफेसर हैं और मध्यप्रदेश में एक मात्र न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर हैं। ग्वालियर संभाग ही नही बल्कि प्रदेशभर में डॉ दिनेश उदेनिया का नाम न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में सम्मान के साथ लिया जाता है। डॉ. उदैनियां के न्यूरोलॉजी चिकित्सा क्षेत्र में कई जर्नल भी प्रकाशित हो चुके है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हे कई साथी चिकित्सकों के साथ ही गणमान्य नागरिकों ने भी शुभकामनाएँ दी है अभी हाल ही में उनकी उपलब्धियों और योग्यता को देखते हुए म.प्र. शासन ने उन्हे दतिया मेडीकल कॉलेज का डीन नियुक्ति किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *