ग्वालियर 13 नवम्बर 2020/ जिला प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें 5 दुकानदारों के पूर्व में लिए गए खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर कराई गई है, तथा एक संस्थान को सील्ड करने की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के निर्देशानुसार की जा रही कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया एवं अन्य अधिकारियों के दलों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों व दुकानों का निरीक्षण कर उनके नमूने संग्रह कर जांच कराई जा रही है ।
इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रवि कुमार शिवहरे, श्री लोकेंद्र सिंह, श्री लखन लाल कोरी, श्रीमती निरुपमा शर्मा के दल द्वारा रामश्री स्कूल के पास गौरव दीपक धर्म कांटा के पीछे, ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर स्थित फर्म सेंचुरी मार्केटिंग का निरीक्षण किया गया। जहां फर्म का गेट अंदर से बंद पाया गया । गेट खुलवाने पर किसी ने गेट नहीं खोला तथा धर्म कांटे के कर्मचारियों द्वारा फर्म सेंचुरी मार्केटिंग के मालिक को सूचित किया, तब संबंधित फर्म के संचालक श्री अजीत कुमार जैन उपस्थित हुए। उसके बाद मौके का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के उपरांत 3 टैंकरों में पैकिंग हेतु रखे गए रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल के 2 नमूने एवं सरसों तेल का एक नमूना जांच हेतु लिया गया।
इसके साथ ही दल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर पर स्थित सुपारी फैक्ट्री विकास इंटरप्राइजेज पर निरीक्षण करने के लिये दल पहुँचा तो संस्थान की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। इस फर्म को सील्ड करने की कार्रवाई की गई। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण सरगैंया, श्री सतीश कुमार धाकड़ एवं श्री सतीश शर्मा के दल द्वारा लवली स्वीट्स किला गेट का निरीक्षण किया गया जिसमें मिल्क केक के नमूने लिए गए।
इसके साथ ही राज्य खाद्य चलित प्रयोगशाला द्वारा ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक कर 14 नमूने जांच हेतु लिए गए। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जिससे आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।
5 क्विंटल मावा जब्त, निजी बस पर चालान की कार्रवाई
जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मुरैना से ग्वालियर आ रही एक निजी बस को गोला का मंदिर चौराहा पर रोककर जाँच की गई। बस में 5 क्विंटल मावा पकड़ा गया। मावा का सेम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा गया है। इसके साथ ही निजी बस पर चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग के दल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाँच कर 15 से अधिक सेम्पल लिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मिलावटखोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें। प्रशासन और पुलिस का दल गठित कर नियमित जाँच की जाए और मिलावट का कोई भी प्रकरण पाया जाए तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस प्रकरण भी कायम किया जाए।