महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज को MLB और तात्याटोपे नगर को TT नगर कहना होगा बंद, महापुरूषों के नाम पूरे और हिंदी में लिखे जाएं, जल्द ही जारी होगा आदेश-सीएम शिवराज सिंह

ग्वालियर में एबीवीपी के अधिवेशन में सीएम शिवराज सिंह

ग्वालियर11नवंबर2022।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर से बड़ा एलान किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महापुरुषों के नाम पूरे लिए जाएंगे। अब उनका अपमान प्रदेश में सहा नहीं जाएगा। इसके लिए प्रावधान किया जाएगा। महापुरुषों के नाम पर जिन शहरों के नाम है। उनका पूरा नाम लिखा जाएगा। जैसे ग्वालियर के महारानी लक्ष्मी बाई कालेज को एमएलबी कहते हैं और भोपाल में तात्याटोपे नगर को टीटी नगर कहा जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फूलबाग में आयोजित अभाविप के अधिवेशन में कही। फूलबाग मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भव्य प्रांतीय 55 वां अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 18 जिलों से 1200 से ज्यादा छात्र छात्राएं और प्राध्यापक शामिल हो रहे है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महापुरूषों का सम्मान व गरिमा बनाए रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। इसी भाव के साथ मध्यप्रदेश में एक ऐसा आदेश जारी किया जायेगा, जिससे जिन संस्थानों के नाम महापुरूषों के नाम पर हैं वे नाम पूरे और हिन्दी में लिखे जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को ग्वालियर में शुरू हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
(मध्य भारत) के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के उदघाटन सत्र में मौजूद विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी महान क्रांतिकारियों एवं महापुरूषों के नाम प्रमुखता से जोड़े जा रहे हैं।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल आकांत तथा सर्वश्री धमेन्द्र राजपूत, रविन्द्र चौहान व सत्यप्रकाश सिंह तोमर सहित अन्य पदाधिकारी एवं नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमरव भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थी परिषद की सराहना करते हुए कहा कि देश व समाज के लिये जीने वाली पीढ़ी तैयार करने में यह संगठन जुटा है। साथ ही कहा कि विद्यार्थी जीवन में मुझे इसी संगठन से जुड़कर देश व समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिली। मैं अपने सार्वजनिक जीवन में जो कुछ भी अच्छा कर पाया हूँ, वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने का ही सुफल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *