ग्वालियर, 19 अक्टूबर 2025।थाना महाराजपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व अपने ही भाई से विवाद के दौरान जानलेवा फायरिंग की थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था।
घटना का विवरण
दिनांक 14 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9:50 बजे फरियादी अभिषेक यादव निवासी आनंद नगर अपने दोस्त रोविन शर्मा के साथ अपने परिचित रोहित गुर्जर से मिलने डीडी नगर गया था। वहां पार्क में रोहित और उसके भाई मोहित उर्फ छोटू गुर्जर के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान मोहित अपनी थार गाड़ी (क्र. UP80-GC-8636) से बंदूक निकाल लाया और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली रोविन शर्मा के गाल को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी मोहित घटना के बाद थार गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महाराजपुरा में अप. क्र. 524/25, धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा आरोपी
थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोहित सिंह गुर्जर लक्ष्मणगढ़ पुल के पास अपनी थार गाड़ी के साथ मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी से एक 315 बोर की अधिया और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया।
जप्त सामान: 315 बोर की अधिया, एक जिंदा राउंड और थार गाड़ी।
सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक मुकेश कुमार शर्मा, आरक्षक रुस्तम सिंह, भानु सिकरवार, अनिल गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर तथा शिवराज की भूमिका सराहनीय रही।