महामाया शक्ति पीठ में टनल के श्रमिकों की सकुशल वापसी को महामृत्युंजय जाप

ग्वालियर28नवंबर2023। महामाया शक्तिपीठ गालवधाम ग्वालियर के पीठाधीश्वर महर्षि बालकृष्ण कोडातकर ने उत्तर काशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों की सफल वापसी व जीवन रक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की है, साथ ही महामाया शक्तिपीठ में सभी 41 मजदूरों की जीवन रक्षा के लिये महामृत्युजंय जाप भी शुरू किया हुआ है। 
महर्षि कोडातकर के अनुसार मैनें बाबा बौखनाथ से भी सभी मजदूरों की जीवन रक्षा के लिये प्रार्थना की है। सभी की सकुशल वापसी के उपरांत महामाया शक्तिपीठ गालवधाम हरिनंद काम्पलेक्स चिटनिस की गोठ पर यज्ञ हवन कर महामृत्युजंय महादेव को पूर्णाहुति भी अर्पित की जायेगी। ज्ञांतव्य है कि महामाया शक्ति पीठ में पीठाधीश्वर महर्षि बालकृष्ण कोड़ातकर ने श्रमिकों के टनल में फंसने के बाद लगातार उनकी जीवन रक्षा के लिये बाबा बौखनाथ की पूजा अर्चना की व महामृत्युंजय जाप शुरू किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *