दर्पण हॉकी फीडर सेंटर ने मध्य प्रदेश और देश को दिए शानदार खिलाड़ी -शिवेंद्र चौधरी
मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेंटर दर्पण हॉकी फीडर सेंटर को शीघ्र एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान बनाने के प्रयास किए जाएंगे -पुलिस अधीक्षक ग्वालियर
ग्वालियर26दिसंबर2023। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश के प्रथम द्रोणाचार्य अवार्डी श्री शिवेंद्र चौधरी को सॉल् श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश चंदेल जी थे ,
कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में शिवेंद्र चौधरी ने उपस्थित खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए हॉकी खेलने एवं साथ में पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही वही पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर ध्यान दें क्योंकि जो फिट है वही हिट है, पुलिस अधीक्षक महोदय ने मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेंटर पर शीघ्र एस्ट्रो टर्फ लगे इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे साथ ही खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी!
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनोज परिहार, नवीन पवार, मेजर शशि भूषण, शुभम शर्मा, राजेंद्र मुद्गल, संगीता दीक्षित, कुंवर राज, आदि ने शिवेंद्र चौधरी को माल्यार्पण का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के प्रभारी एन.आई.एस. हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने किया। इस दौरान रियल हीरो अवार्डी तरनेश तपन भी उपस्थित थे