
ग्वालियर29अप्रैल2023। सहायक शिक्षक और म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ग्वालियर के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाठक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। शासकीय प्राथमिक विधालय रथखाना में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन म प्र कर्मचारी कॉग्रेस ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त दीक्षित ने किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्जलित कर सरस्वती माँ मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर प्रारंभ किया गया , उसके उपरान्त कार्यक्रम उपस्थित साथियों ने श्री पाठक ने द्वारा शासकीय सेवा में रहते हुये किये गये अनुकरणीय कार्यो पर प्रकाश डाला। संस्था प्रमुख श्रीमती रानी कुशवाह द्वारा शॉल व श्रीफल भेट किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों ने श्री पाठक को पुष्पमाला अर्पित कर मिष्ठान खिला कर विदाई दी , आभार जोर सिह यादव ने किया,
कार्यक्रम में श्रीमती रानी कुश्वाह , श्रीमती उषा बघेल , श्रीमती अनीता शर्मा श्री सुरेश शर्मा ,लक्ष्मण प्रसाद शर्मा , कालीचरन यादव, राकेश शर्मा , देवी सिंह गुर्जर, गिरीश भटेले, विशाल जाटव, सोनू यादव, राजकुमार नागर , जोरसिंह यादव, प्रदीप शर्मा , अजय गोले , राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।