ग्वालियर28फरवरी2024। चरखी दादरी हरियाणा मे आयोजित नेशनल एम्पयुटी दिव्यांग फुटबॉल में मध्यप्रदेश पैरा एम्पयुटी फुटबाल टीम को पहली बार सिल्वर मेडल पहली प्राप्त हुआ है जिसमे ग्वालियर जिले से T47 कैटिगरी खिलाडी प्रमोद धनेले ने पंजाब और हरियाणा के पाँच गोल बचा कर 7-0 से टीम मध्यप्रदेश को जीत दिलाई। पैरालम्पिक कार्यालय सागर पहुच कर मप्र पैरालम्पिक चेयरमैन डा इनाम खान एवं कमलेश रजक सचिव इकराम खान को ट्राफी ओर मेडल प्रदान किए। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एस पी राजेश चंदेल जी ने प्रशंसा कर सम्मान किया और मध्यप्रदेश की इस आशातीत सफलता पर सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी।
Related Posts
ABV-IIITM ग्वालियर का 26वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित
- Admin
- January 17, 2024