
ग्वालियर31मार्च2025।ग्वालियर में मधुबन एंक्लेव रहवासी समिति मधुबन एंक्लेव ,बैंक कॉलोनी, अलकापुरी के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा हो गई है। घोषणा होने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष ,सह कोषाध्यक्ष के 6 पदों के लिए 17 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उक्त 17 आवेदन पत्रों में से चार आवेदन पत्र वापस लिए गए एवं एक निरस्त हो गया। इस प्रकार कुल 17 में से 12 आवेदन पत्र 6 पदों के लिए सही पाए गए हैं। मतदान 5 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे से तक नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में होगा।

चुनाव अधिकारी प्रवीण भटनागर द्वारा अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार है। 1. श्री के. एन. शर्मा (अध्यक्ष) 2. श्री ओ. पी. दूरवार (अध्यक्ष) 3. श्रीमती शुभी अग्रवाल (सचिव) 4. श्री आर.एम्. गर्ग (सचिव) 5. श्री नरेंद्र कौशिक (कोषाध्यक्ष) 6. श्रीमती अर्पणा मिश्रा (कोषाध्यक्ष) 7. श्री राम मोहन स्वामी (उपाध्यक्ष) 8. श्री विनोद गोयल (उपाध्यक्ष) 9. श्री अभिषेक शर्मा (सह-सचिव) 10. श्रीमती अंजना त्रिपाठी (सह-सचिव) 11. श्रीमती अमिता गर्ग (सह-कोषाध्यक्ष) 12. श्री राकेश कुमार जादौन (सह-कोषाध्यक्ष)